एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में धांधली पर बढ़ा आक्रोश
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 को निरस्त करने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों के संगठन युवा मंच ने सोमवार को यूपीपीएससी पर एक और आंदोलन किया। विरोध और नारेबाजी के प्रतिनिधि मंडल को भीतर बुलाकर उनसे बातचीत की कोशिश की गई। लेकिन, अभ्यर्थियों की यूपीपीएससी के अध्यक्ष से मिलने की मांग पूरी नहीं हो सकी। प्रदर्शनकारियों ने तय किया कि 16 अगस्त को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।
यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जुलाई को कराई थी। उसके पहले से ही परीक्षा में धांधली और अनियमितता के आरोप लगने शुरू हो गए थे जो अब तक जारी हैं। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, संयोजक राजेश सचान आदि ने आंदोलन को जारी रखते हुए यूपीपीएससी के समक्ष कई अभ्यर्थियों के साथ विरोध जताया। इनका कहना था कि परीक्षा निरस्त कर नए सिरे से कराई जाए। थोड़ी देर बाद यूपीपीएससी के उपसचिव ने मुलाकात की। फिर प्रतिनिधि मंडल को परिसर के भीतर बुलाया गया। प्रतिनिधि मंडल ने चेयरमैन से मिलने की मांग की लेकिन, उन्होंने मिलने मना कर दिया। जिससे अभ्यर्थी आक्रोशित होते हुए परिसर के बाहर आ गए। तय किया कि 16 अगस्त को कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे।1पहले जताया विरोध, फिर मना जश्न : परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का रिजल्ट जारी होने से कुछ देर पहले ही तमाम अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे और लेटलतीफी पर विरोध जताया। लेकिन, दोपहर बाद परिणाम जारी हो गया तो उन सभी के चेहरे खिल उठे।सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम 30 जुलाई को ही जारी होना था। लेकिन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद की ओर से इसमें हो रही देरी पर अभ्यर्थी पहले भी आक्रोशित रहे। लखनऊ में भी प्रदर्शन हो चुका है।
0 comments:
Post a Comment