प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का हो जाता था दाखिला
लखनऊ : पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए गुरुवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। बदले नियमों के तहत इस बार प्रवेश परीक्षा में 400 में कम से कम चार अंक पाने वाले ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे। 100 प्रश्नों वाली परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न सही करना अनिवार्य होगा, जो चार अंकों का होगा। पहले परीक्षा में शामिल होने और शून्य अंक मिलने के बावजूद अभ्यर्थियों का प्रवेश हो जाता था। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की है। 15 मई से 22 मई तक आनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से ही प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकेगा। ग्रुप 'ए' से लेकर 'एल' तक की ट्रेड में प्रवेश होगा। सामान्य के लिए 300 रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 200 रुपये फीस रखी गई है। प्रदेश में सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों के अलावा श्रीपी से संचालित कुल सीटें 2.54 लाख के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा होगी। 400 अंकों की प्रवेश परीक्षा में एक प्रश्न चार नंबर का होगा। प्रवेश के लिए कम से कम एक प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा। हालांकि आवेदनों की संख्या के आधार पर प्रवेश के नियमों में बदलाव किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment