Searching...
Saturday, October 22, 2022

UPPSC : आरओ-एआरओ भर्ती से अभ्यर्थन वापस के लिए मांगे आवेदन

UPPSC : आरओ-एआरओ भर्ती से अभ्यर्थन वापस के लिए मांगे आवेदन

UPPSC RO/ARO Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2021 में शामिल अभ्यर्थियों से अभ्यर्थन वापसी के लिए आवेदन मांगा है।


आयोग ने शनिवार को इस बाबत नोटिफकेशन जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार आरओ/एआरओ परीक्षा-2021 में शामिल जो अभ्यर्थी किसी अन्य पद पर चयनित हो चुके हों और अब आरओ/एआरओ की इस परीक्षा में अपना अभ्यर्थन नहीं रखना चाहते हों तो वे अपना अभ्यर्थन निरस्त करने के लिए अपने रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से आयोग के ई-मेल आईडी ‘notintforroaro21@gmail.com’ पर एक नवंबर तक प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं। 

प्रार्थना पत्र में अपने अभ्यर्थन निरस्तीकरण के बारे में स्पष्ट कारणों का उल्लेख करना होगा। पीसीएस-2021 का अंतिम परिणाम जारी हो चुका है। इसमें चयनित कई अभ्यर्थियों ने आरओ/एआरओ की परीक्षा भी दी है। आरओ/एआरओ के 354 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद टाइप टेस्ट भी हो चुका है। आयोग जल्द ही इस भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी करने की तैयारी में है।

UPPSC प्रवक्ता होम्योपैथिक परीक्षा आंसर की जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता होम्योपैथिक परीक्षा-2020 की 14 अक्तूबर को हुई स्क्रीनिंग परीक्षा की सामान्य अध्ययन और होम्योपैथिक फार्मेसी एवं आर्गेनान ऑफ मेडिसिन विषय की चारों सीरीज (ए, बी, सी, डी) की उत्तरकुंजी शनिवार को जारी कर दी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर 28 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगी।

0 comments:

Post a Comment