Searching...
Thursday, October 13, 2022

समकक्षता निर्धारण में अटकी सात हजार शिक्षकों की भर्ती

समकक्षता निर्धारण में अटकी सात हजार शिक्षकों की भर्ती


प्रयागराज  :  प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग में सात हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती समकक्षता विवाद के चलते अटक गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की और से भर्ती के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया लेकिन, आयोग ने समकक्षता निर्धारण में अंतर होने से भर्ती विज्ञापन अब तक जारी नहीं किया। निदेशालय ने इस मामले में गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर शासन से गाइडलाइन मांगी है, ताकि आयोग को स्पष्ट किया जा सके।


इसी अड़चन के कारण वर्ष 2018 के एलटी अंग्रेजी भाषा के चयनित अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा निदेशक लखनऊ, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) प्रयागराग के कार्यालय में टहलते रहे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गजेंद्र सिंह, बुंदेला, वत्सला जायसवाल, सुमन सहित करीब 20 अभ्यर्थियों का चयन इवि द्वारा अंग्रेजी भाषा को अंग्रेजी साहित्य के समकक्ष मानने पर किया था, लेकिन निदेशालय ने माध्यमिक शिक्षा एक्ट में अंग्रेजी भाषा को अंग्रेजी साहित्य के समकक्ष नहीं मानने पर नियुक्ति नहीं दी। उप शिक्षा निदेशक (राजकीय) एमपी सिंह के मुताबिक उन विश्वविद्यालयों से भी एमए / एमएससी में समकक्षता पर स्पष्ट राय मांगी है, ताकि स्थिति स्पष्ट की जा सके। प्रयास किया जा रहा है कि भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू हो ।

0 comments:

Post a Comment