Searching...
Tuesday, July 10, 2018

अध्ययन केंद्रों को विस्तार देगा यूपी राजर्षि टण्डन मुक्त विवि, स्किल डवलपमेंट कोर्स को बढ़वा देने का होगा विशेष प्रावधान

 इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रदेश में अध्ययन केंद्रों की संख्या बढ़ाएगा। इन केंद्रों में स्किल डवलपमेंट कोर्स को बढ़वा देने का विशेष प्रावधान किया जाएगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों लगभग 1100 सेंटर स्थापित हो चुके हैं। 



दूरस्थ शिक्षा, वंचित वर्ग के लिए शिक्षा से जुड़ने और जीवन में आगे बढ़ने का प्रमुख साधन है। मुक्त विवि के कुलपति प्रो. केएन सिंह ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार का जोर वर्तमान में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर है। मुक्त विवि प्रदेश में अपने अध्ययन केंद्रों का विस्तार करने की योजना पर अमल करेगा। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य, विधि के विभिन्न स्किल कोर्स को बढ़ावा देने की नीति का विस्तार किया जाएगा। कुलपति के मुताबिक अधूरे-त्रुटिपूर्ण अंकपत्रों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था सिंगल विंडो से की जा रही है। 



वंचित वर्ग पर सर्वाधिक ध्यान : कुलपति ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में शिक्षा की मुख्यधारा से विरत अथवा वंचित वर्ग जैसे सेना, किसान, व्यापारी, श्रमिक, प्रोफेशनल और प्रोन्नति की राह देख रहे सरकारी कर्मचारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोर्स एवं इनकी प्रकृति इस प्रकार तैयार होगी कि प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने में सहायक हो।


0 comments:

Post a Comment