Searching...
Thursday, July 12, 2018

भर्ती परीक्षा की सीबीआइ जांच को मुहिम तेज, चयन की कलई खोलने के लिए सीबीआइ जांच का जल्द ही जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, जांच के दायरे में आये कई अधिकारियों के नाम

भर्ती परीक्षा की सीबीआइ जांच को मुहिम तेज, चयन की कलई खोलने के लिए सीबीआइ जांच का जल्द ही जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, जांच के दायरे में आये कई अधिकारियों के नाम।



’इलाहाबाद  : एपीएस (अपर निजी सचिव, उप्र सचिवालय) भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी और इसकी सीबीआइ जांच कराने के लिए एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुहिम तेज कर दी है। उन्होंने राज्यपाल राम नाईक से मिलकर उन्हें परीक्षा में हुए जबर्दस्त भ्रष्टाचार से अवगत कराया। साथ ही इस परीक्षा की सीबीआइ जांच कराने पर जोर दिया। एमएलसी के इस प्रयास से शासन भी गंभीर हो चला है जिससे आसार बने हैं कि परीक्षा में मनमाने चयन की कलई खोलने को सीबीआइ जांच का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है। 




उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से हुई अपर निजी सचिव परीक्षा में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सीबीआइ जांच की मांग तब राजभवन जा पहुंची थी जब ‘दैनिक जागरण’ ने जुलाई माह में इस खबर को प्रमुखता दी और उसका असर यह रहा कि एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इस परीक्षा की सीबीआइ जांच की संस्तुति देने की मांग की। राज्यपाल के नाम भेजे गए पत्र में एमएलसी सिंह का कहना था कि जिस तरह से अभ्यर्थियों के चयन में भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिले हैं ऐसे में चयन में गड़बड़ी की सीबीआइ जांच आवश्यक हो गई है। इस मांग पर संजीदगी से विचार न होते देख देवेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को राज्यपाल राम नाईक से लखनऊ में मुलाकात की। 




उन्हें बताया कि 2013 से 2016 के बीच इस भर्ती की सभी परीक्षाएं हुईं, दो चरण की परीक्षाओं का परिणाम 2015 में घोषित किया गया। अंतिम परिणाम में घोषित हुआ। उन्हें बताया कि इस भर्ती में भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआइ ने पत्र भी भेजा। 1परीक्षा भले ही छोटी हो लेकिन, सपा शासन में तैनात रहे कई बड़े अफसरों की मिलीभगत से गलत चयन हुए हैं ऐसे में उच्च प्रशासनिक अफसर दुरभिसंधि के चलते इस परीक्षा की सीबीआइ जांच का आदेश देने से बच रहे हैं। 




देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यपाल से कहा कि जांच के लिए सीबीआइ की स्पष्ट संस्तुति तथा मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए भर्ती परीक्षा की सीबीआइ जांच का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आदेश दें।


■ राज्यपाल से मिले एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताई अफसरों की करतूत 

■ मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता के मद्देनजर जांच करवाने की मांगमें हुई थी 

■ अपर निजी सचिव पद की परीक्षवर्ष में घोषित किया गया अंतिम परिणाम


0 comments:

Post a Comment