Searching...
Wednesday, July 4, 2018

एसीएफ/आरएफओ के 92 पदों पर भर्ती, पीसीएस-18 के साथ परीक्षा, यूपी पीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन, आयु की गणना एक जुलाई 2018 से, संक्षिप्त विज्ञापन वेबसाइट पर जारी, पीसीएस परीक्षा 2018 के बदले पाठ्यक्रम ने दुविधा में डाला

5:32:00 PM

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पीसीएस 2018 के पाठ्यक्रम में बदलाव कर और इसके स्वरूप की अब तक जानकारी न देकर यूपी पीएससी ने प्रतियोगियों को दुविधा में डाल दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन छह जुलाई से शुरू हो जाएंगे। जबकि तैयारी कैसे करें, प्रश्न पत्र किस तरह से आएंगे और उनमें उत्तर देने की शब्द सीमा क्या होगी? इसकी जानकारी न होने से परीक्षा में फिर विवाद होने की आशंका है, प्रतियोगी ऊहापोह में हैं। उप्र लोकसेवा आयोग (यूपी पीएससी) ने पीसीएस परीक्षा 2018 से यूपीएससी का पैटर्न अपना लिया है। परीक्षा प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं, साथ ही पाठ्यक्रम में भी फेरबदल हुआ है। आयोग के इस पाठ्यक्रम को शासन से मंजूरी भी मिल चुकी है।

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपी पीएससी ने पीसीएस 2018, एसीएफ/आरएफओ परीक्षा 2018 का संक्षिप्त विज्ञापन बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया। परीक्षा इस बार पीसीएस के 831 और वन विभाग में 92 पदों पर भर्ती के लिए होगी। पीसीएस में बैकलॉग/विशेष चयन (दिव्यांगजन के लिए) के अंतर्गत रिक्त एक पद पर भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन का विज्ञापन अखबारों में 28 जुलाई को प्रकाशित होगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि विस्तृत विज्ञापन देखने के बाद अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें।

यूपी पीएससी ने इसे पहले ही घोषित किया था कि पीसीएस 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन छह जुलाई से शुरू होंगे। बैंक में परीक्षा शुल्क ऑनलाइन दो अगस्त तक जमा किए जा सकते हैं जबकि ऑनलाइन आवेदन छह अगस्त तक जमा होंगे। आयोग ने जानकारी दी है कि वेबसाइट 666.4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के विषय तथा पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण और आयु में छूट के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश उपलब्ध रहेंगे। इस बार पीसीएस के साथ ही संयुक्त रूप से सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वनाधिकारी के चयन के लिए परीक्षा संयुक्त रूप से होगी। इसमें सहायक वन संरक्षक के 16 और क्षेत्रीय वनाधिकारी के 76 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। वन विभाग में रिक्तियों की संख्या विशेष परिस्थिति में घट-बढ़ भी सकती है। इन परीक्षाओं में चयन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है

0 comments:

Post a Comment