Searching...
Saturday, November 1, 2025

दो वर्ष बाद हुई कंप्यूटर आपरेटर भर्ती परीक्षा में 60% से ज्यादा अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

दो वर्ष बाद हुई कंप्यूटर आपरेटर भर्ती परीक्षा में 60% से ज्यादा अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 39,853 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

पुलिस में लिपिक संवर्ग भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आज


लखनऊः उप्र पुलिस में कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 1129 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को हुई आफलाइन लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) में 39.3 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। 60.7 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कंप्यूटर आपरेट भर्ती के लिए आवेदन दिसंबर 2023 में किए गए थे। इसके बाद फरवरी 2024 में सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। रद की गई सिपाही भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में दोबारा सकुशल संपन्न कराई गई थी। सिपाही भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित होने के चलते कंप्यूटर आपरेटर की परीक्षा दो वर्ष विलंब से हुई। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परीक्षा छोड़ने के पीछे इसे बड़ी वजह माना जा रहा है।


एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस दौरान अभ्यर्थियों ने दूसरी अन्य परीक्षाओं में भी भाग्य आजमाया होगा। इसके चलते भी अभ्यर्थियों की संख्या कम रही।

भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को दस जिलों में बनाए गए 244 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कड़े पहरे में सकुशल संपन्न हुई। भर्ती बोर्ड में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी गई। भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार लगभग 55 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड किए थे। कंप्यूटर आपरेट भर्ती के लिए कुल कुल 1,01,396 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज व वाराणसी में स्थित केंद्रों में सुबह 10 से 12 बजे तक एक पाली में हुई लिखित परीक्षा में कुल 39,853 अभ्यर्थी शामिल हुए।


पुलिस में लिपिक संवर्ग में उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 921 पदों पर भर्ती के लिए आफलाइन लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) रविवार को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। लिपिक संवर्ग में भर्ती परीक्षा 10 जिलों में 186 परीक्षा केंद्रों पर होगी। लिपिक संवर्ग में भर्ती के लिए कुल 77,079 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें लगभग 50 प्रतिशत ने ही अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए हैं।

0 comments:

Post a Comment