Searching...
Sunday, April 26, 2020

UPPSC : APO मेंस- 2018 के अब नहीं दिख रहे आसार, कैलेंडर में 16 मई से प्रस्तावित है परीक्षा, अभी प्री परीक्षा का परिणाम नहीं हुआ घोषित

UPPSC : APO मेंस- 2018 के अब नहीं दिख रहे आसार, कैलेंडर में 16 मई से प्रस्तावित है परीक्षा, अभी प्री परीक्षा का परिणाम नहीं हुआ घोषित।



UPPSC : एपीओ मेंस 2018 परीक्षा के अब नहीं दिख रहे आसार


17 पदों के लिए एपीओ 2018 मुख्य परीक्षा आयोग के कैलेंडर में 16 मई से प्रस्तावित है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी 2020 को प्रयागराज और लखनऊ में हुई थी। जिसमें 45311 आवेदकों में से 18784 यानी 41 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अभी तक प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हो सका है। परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों से मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

तीन मई को लॉकडाउन-2 की अवधि पूरी होने के बाद आगे को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। इसे देखते हुए परीक्षा हो पाना संभव नहीं लग रहा है। आयोग ने पिछले दिनों तीन मई को प्रस्तावित आरओ-एआरओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा को तो स्थगित कर दिया था पर एपीओ मुख्य परीक्षा अभी स्थगित नहीं की गई है। परीक्षार्थियों की मांग है कि आयोग इस मामले में स्थिति स्पष्ट करे।










 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment