Searching...
Sunday, April 12, 2020

सेना की लिखित भर्ती परीक्षा स्थगित, अब 31 मई को होगी परीक्षा

सेना की लिखित भर्ती परीक्षा स्थगित, अब 31 मई को होगी परीक्षा।


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सेना भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 26 अप्रैल को लखनऊ के एएमसीए सेंटर के लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित होनी थी। लेकिन अब यह परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी। यह भर्ती 13 जिलों के लिए की जानी है। बता दें कि 2 से 20 फरवरी के बीच फतेहपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इस संबंध में आर्मी ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

इसके मुताबिक देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल यह परीक्षा टाल दी गई है। अब यह परीक्षा 31 मई को होनी है। इसके अलावा अन्य तमाम भर्ती परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है। वहीं तमाम बोर्ड परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं। इनमें सीबीएसई,आईसीएससी और यूपी बोर्ड परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं। इसके अलावा संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए देश के अधिकतर राज्य सरकारों ने पहली कक्षा से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना फाइनल परीक्षा के पास कर दिया जाएगा। 
















 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment