आज से सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की परीक्षा
जासं, इलाहाबाद : नौ अगस्त से रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप-सी की सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पद की परीक्षा शुरू हो रही है। 31 अगस्त तक चलने वाली परीक्षा में आरआरबी इलाहाबाद में 1.68 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। इलाहाबाद में 11, कानपुर-आगरा में 8-8 समेत कुल 11 शहरों में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
आरआरबी ने इस साल की शुरुआत में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के लिए आवेदन पत्र मांगे थे। आरआरबी इलाहाबाद में 1.68 लाख अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र स्वीकार किया गया था। नौ अगस्त से ग्रुप-सी की पहले दौर की सीबीटी (कंप्यूटर बेस टेस्ट) हो रही है। इसके लिए इलाहाबाद में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर में एक से दो बजे और शाम को चार से पांच बजे के बीच होगी। प्रत्येक पाली में दो हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रतिदिन छह हजार परीक्षार्थी होंगे। आरआरबी इलाहाबाद ने इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ग्वालियर, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा तीन परीक्षा केंद्र पंजाब (लुधियाना, भटिंडा, जालंधर) और हिमाचल प्रदेश (सालोन) में होगी। आरआरबी गोरखपुर लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और हल्द्वानी में परीक्षा लेगा। गाजियाबाद और नोएडा में आरआरबी चंडीगढ़ की परीक्षा होगी। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी का कहना है कि नौ अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पद की परीक्षा होगी। आरआरबी इलाहाबाद में 1.68 हजारी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
रेलवे ने चलाई कई विशेष गाड़ियां : जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे शहर में पड़ा है। उन्हें वहां तक जाने और वहां से आने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने विशेष गाड़ियां भी चलाई हैं। इलाहाबाद में इलाहाबाद छिवकी स्टेशन से दरभंगा-सिकंदराबाद, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद, दानापुर-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी गुजरेगी। इसके अलावा तमाम स्टेशनों से स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment