Searching...
Wednesday, August 8, 2018

सिपाही भर्ती 2018 : द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त, इलाहाबाद और एटा के सेंटरों में बांटे गए थे गलत पेपर

सिपाही भर्ती की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त


4000

4000

5281

16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती जल्द

145

685

2354

इलाहाबाद व एटा के दो सेंटर में बांटे गए थे गलत पेपर


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पुलिस भर्ती परीक्षाओं में लगा ग्रहण टलने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ अधिकारियों की लापरवाही से एक और भर्ती परीक्षा फिलहाल लटक गई है। सिपाही नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) तथा आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की 18 व 19 जून को हुई द्वितीय पाली की ऑफलाइन लिखित परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परीक्षा 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्रों में हुई थी और इससे 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। इलाहाबाद व एटा में पहली पाली में दूसरी पाली के लिए आवंटित प्रश्नपत्र बांटा गया था। ऐसे ही दूसरी पाली में प्रथम पाली का प्रश्नपत्र बांटा गया था। परीक्षा में गड़बड़ी व पेपर लीक को लेकर कई अभ्यर्थियों ने उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से शिकायत की थी और इसे लेकर हाईकोर्ट में तीन रिट भी दाखिल की गई हैं।


प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार का कहना है कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। हर सेंटर पर परीक्षा संचालित कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इलाहाबाद व एटा में कमेटी के सदस्यों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। जल्द परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी। 18 जून को इलाहाबाद स्थित गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज में तथा 19 जून को एटा के पीपीएस कॉलेज में पहली पाली में दूसरी पाली के तथा दूसरी पाली में पहली पाली के प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों को दिए गए थे। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी जीपी शर्मा ने बताया कि परीक्षा संचालित कराने वाली कार्यदायी संस्था टीसीएस को कारण बताओ नोटिस जारी की जा रही है। हर केंद्र पर पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, टीसीएस का एक प्रतिनिधि, दो कक्ष निरीक्षक व पुलिस आबजर्वर (निरीक्षक) शामिल थे। इनमें शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच की जाएगी। इस बाबत डीजीपी को पत्र लिखा गया है। साथ ही शासन से इलाहाबाद व एटा के संबंधित एएसपी (परीक्षा के जनपदीय नोडल अधिकारी) से स्पष्टीकरण मांगे जाने व दोनों परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्ट कराए जाने की संस्तुति की है।

0 comments:

Post a Comment