Searching...
Saturday, April 22, 2017

केंद्रीय पुलिस बलों में खुला भर्तियों का पिटारा, Delhi Police, CRPF, CISF, BSF में बम्पर भर्ती, देखे विस्तृत विवरण

6:35:00 PM

इलाहाबाद : युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर समेत केंद्रीय बलों में भर्तियों का पिटारा खोल दिया है। इस वर्ष महिला व पुरुष दारोगा आदि की 2221 भर्तियां होनी हैं। आयोग की वेबसाइट पर इसका विस्तृत ब्योरा दिया गया है। परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए युवा 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।



⚫ आयोग ने विभिन्न केंद्रीय बलों में कहां कितनी नियुक्तियां संभावित हैं उसका ब्योरा है। इसमें दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष के लिए 309 सामान्य वर्ग, 176 पिछड़ा वर्ग, 89 अनुसूचित जाति, 42 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 616 पद हैं। ऐसे ही महिला अभ्यर्थियों के लिए 129 सामान्य वर्ग, 68 पिछड़ा वर्ग, 40 अनुसूचित जाति व 19 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 256 पद हैं।



⚫  बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में सब इंस्पेक्टर (जीडी) पुरुष संवर्ग में 150 सामान्य वर्ग, 81 पिछड़ा वर्ग, 45 अनुसूचित जाति, 22 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 298 पद हैं। महिला संवर्ग में 23 सामान्य वर्ग, 12 पिछड़ा वर्ग, 07 अनुसूचित जाति, 03 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 45 पद हैं। सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) पुरुष संवर्ग में 42 सामान्य वर्ग, 21 पिछड़ा वर्ग, 11 अनुसूचित जाति, 05 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 79 पद हैं। महिला संवर्ग में 06 सामान्य वर्ग, 02 पिछड़ा वर्ग, 01 अनुसूचित जाति समेत कुल 09 पद हैं।




⚫    सीआरपीएफ में पुरुष संवर्ग में 122 सामान्य वर्ग, 65 पिछड़ा वर्ग, 36 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 241 पद हैं। सीआरपीएफ के महिला संवर्ग में एक भी पद नहीं है। ऐसे ही आइटीबीपी में पुरुष व महिला का कोई पद नहीं है। एसएसबी में पुरुष संवर्ग में 40 सामान्य वर्ग, 21 पिछड़ा वर्ग, 12 अनुसूचित जाति, 06 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 79 पद हैं। महिला संवर्ग में 20 सामान्य वर्ग, 07 पिछड़ा वर्ग, 07 अनुसूचित जाति, 01 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 35 पद हैं।




⚫ इसी तरह से सीआइएसएफ में एएसआइ (एक्जीक्यूटिव) पुरुष संवर्ग में 258 सामान्य वर्ग, 136 पिछड़ा वर्ग, 76 अनुसूचित जाति, 37 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 507 पद हैं। महिला संवर्ग में 29 सामान्य वर्ग, 15 पिछड़ा वर्ग, 08 अनुसूचित जाति, 04 अनुसूचित जनजाति समेत कुल 56 पद हैं।



⚫  कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 30 जून से
एसएससी ने केंद्रीय बलों में भर्तियों के पद निकालकर जहां युवाओं से 15 मई को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है, वहीं परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी किया गया है। कंप्यूटर बेस्ड पहला पेपर 30 जून से सात जुलाई 2017 तक होगा, जबकि दूसरा पेपर आठ अक्टूबर 2017 को कराया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment