Searching...
Sunday, December 28, 2025

फरवरी में 13 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर भर्ती रैली कराने की तैयारी

फरवरी में 13 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर भर्ती रैली कराने की तैयारी

सेना ने एएमसी स्टेडियम को तय किया भर्ती स्थल,  छह फरवरी से रैली

महिला मिलिट्री पुलिस में भी अग्निवीर के पदों की भर्ती के लिए लखनऊ छावनी के एएमसी स्टेडियम में रैली

लखनऊ: सेना में अग्निवीर बनने का सपना संजोने वाले उन हजारों युवाओं को जल्द मौका मिलेगा, जिन्होंने इस वर्ष सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में सफलता प्राप्त की है। सेना भर्ती मुख्यालय ने छह से 20 फरवरी तक रैली की तिथि के कार्यक्रम तय किए हैं। सेना भर्ती मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के अलावा  महिला मिलिट्री पुलिस में अग्निवीर के लिए भी होगा फिटनेस टेस्ट  आयोजित की जाएगी।


भारतीय सेना की वेबसाइट पर अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी और नर्सिंग सहायक के साथ महिला मिलिट्री पुलिस में अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किए थे। रिक्त पदों के सापेक्ष लगभग 10 गुणा अधिक परीक्षार्थी सीईई में सफल हुए हैं।

सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, कानपुर देहात, महोबा और चित्रकूट के सफल अभ्यर्थियों की रैली छह से 16 फरवरी तक एएमसी सेंटर व कालेज स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। सेना ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर रैली की तिथि और आयोजन स्थल तय कर दिया है। इसकी अधिसूचना जारी करते हुए जल्द ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी सेना की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे। वहीं, इसके ठीक बाद 17 से 20 फरवरी तक महिला मिलिट्री पुलिस में अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों के लिए रैली होगी।

0 comments:

Post a Comment