Searching...
Thursday, August 9, 2018

रेलवे भर्ती परीक्षा : पहले दिन 82 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी ऑनलाइन परीक्षा, नेटवर्किंग और गणित के सवालों से छूटा पसीना

पहले दिन 85 फीसद अभ्यर्थियों ने दी रेलवे की परीक्षा


नेटवर्किंग और गणित के सवालों से छूटा पसीना


जासं, इलाहाबाद : आरआरबी ग्रुप-सी की परीक्षा में पहले दिन गुरुवार को नेटवर्किंग और गणित के सवालों से परीक्षार्थियों का पसीना छूटा। रीजनिंग के सवालों से परीक्षार्थियों का दिमाग चकरा गया। करेंट अफेयर्स में जीएसटी सबसे पहले किस देश में लागू हुई? आरबीसी का जीवन काल कितने दिनों का होता है? फीफा विश्व कप कब हुआ? किस मुख्यमंत्री के पिता महाराजा थे? हरियाणा का ब्रांड एंबेस्डर कौन हैं? इस प्रकार के सवाल पूछे गए। रीजनिंग में कथन और कारण के सवालों में परीक्षार्थी उलङो रहे। वर्क और टाइम, प्रतिशत, त्रिभुज के सवाल भी काफी ठीकठाक पूछे गए। गणित के सवाल पूछे गए कि किसी टंकी में दो तिहाई पानी भरा है। कितना पानी डाला जाए कि टंकी पूरी भर जाएगी? इसके अलावा नेटवर्किंग के सवाल काफी कठिन थे।


जासं, इलाहाबाद : नौ अगस्त से शुरू हुई रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप-सी की सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पद की परीक्षा में इलाहाबाद में लगभग 85 फीसद से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। इलाहाबाद में पहले दिन गुरुवार को 11 सेंटरों पर सफलतापूर्वक सीबीटी (कंप्यूटर बेस टेस्ट) की परीक्षा हुई। आरआरबी इलाहाबाद की 11 शहरों में 44 सेंटरों पर परीक्षा हुई। इसमें 82.06 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए।1आरआरबी की ग्रुप-सी की परीक्षा नौ अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक हो रही है। गुरुवार सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर में एक से दो बजे और शाम को चार से पांच बजे के बीच हुई। इलाहाबाद में इसके लिए नैनी में तीन, झलवा-सुलेमसराय में दो-दो, सराय इनायत, करेली, झूंसी, मलाकहरहर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन गुरुवार को 57 सौ से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। आरआरबी इलाहाबाद की परीक्षा संगम नगरी के अलावा कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ग्वालियर, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में हो रही है। तीन परीक्षा केंद्र पंजाब (लुधियाना, भटिंडा, जालधंर) और एक हिमाचल प्रदेश (सालोन) में हो रही है। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी ने बताया कि ग्रुप-सी की परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को आरआरबी इलाहाबाद में 82.06 फीसद परीक्षार्थी शामिल हुए। ऑनलाइन परीक्षा में कोई बाधा नहीं आई। परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इलाहाबाद में 11 सेंटरों पर हुई परीक्षा में पहली पाली में 81.59 प्रतिशत, दूसरी पाली में 84.14 प्रतिशत और तीसरी पाली में 88.77 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। 


परीक्षा केंद्र दूर-दूर होने पर अभ्यर्थी हुए परेशान : इलाहाबाद में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्र काफी दूर-दूर हैं। नैनी में तीन, झलवा-सुलेमसराय में दो-दो, सराय इनायत, करेली, झूंसी, मलाकहरहर में एक-एक केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्र सिविल लाइंस से दूर हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में परेशानी हुई। इसके अलावा कई जगह जाम लगने पर भी अधिक समय लगा। परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने पर अभ्यर्थियों की किचकिच भी हुई।





0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.