Searching...
Wednesday, October 3, 2018

UPSSSC : अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा का पेपर भी लीक, एसटीआइ की जांच में पेपर लीक की हुई पुष्टि, आयोग परीक्षा कर सकता है निरस्त

अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा का पेपर भी लीक

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में परीक्षाओं पर लगा ग्रहण हटने का नाम नहीं ले रहा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 जुलाई को अवर अधीनस्थ के 641 पदों के लिए जो परीक्षा कराई थी, उसमें भी पेपर आउट हुआ था। एसटीआइ की जांच में पेपर लीक होने की पुष्टि हुई है।

पेपर लीक के तार बड़ौत से जुड़े होने की बात भी सामने आई है। एसटीएफ अपनी रिपोर्ट आयोग को भेज रही है। माना जा रहा है कि आयोग जल्द इस परीक्षा को भी निरस्त करेगा। आयोग द्वारा दो सितंबर को कराई गई नलकूप चालक परीक्षा का भी पेपर लीक हुआ था, जिसे निरस्त किया जा चुका है। 15 जुलाई को कराई गई परीक्षा में करीब 14 विभागों में अवर अधीनस्थ के 641 पदों के लिए 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

0 comments:

Post a Comment