Searching...
Sunday, February 14, 2016

एसएससी में निकली ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ की वैकेंसी

📌 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी 10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

इलाहाबाद :  स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ की वैकेंसी पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। अभ्यर्थियों का चयन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2016 (टीयर 1) के माध्यम से होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन का पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन 10-03-2016 तक तथा पार्ट 2 रजिस्ट्रेशन 14-03-2016 तक किया जा सकता है।


परीक्षा : कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2016 (टीयर 1)

() ग्रुप बी पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, इंस्पेक्टर 2 (सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफीसर), इंस्पेक्टर (एग्जामिनर), असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफीसर, सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन), इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट्स, डिवीजनल एकाउंटेंट, स्टेटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड 2, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (एनआइए), असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर

() ग्रुप सी पद
ऑडिटर, एकाएंटेंट/जूनियर एकाउंटेंट, सीनियर सेक्रिटेरिएट असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट्र, कंपाइलर, सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नाकरेटिक्स)

आयु सीमा : पद क्रमांक (क)1 के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पद क्रमांक (क) 3 से 6, 9, 10, 12 के लिए आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पद क्रमांक (क) 8 के लिए आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पद क्रमांक (ख) 6 के लिए 18 से 25 वर्ष। पद क्रमांक (क) 7, 13 के लिए अधिकतम 30 वर्ष। पद क्रमांक (क) 11 के लिए 32 वर्ष, पद क्रमांक (क) 14 के लिए 30 वर्ष। पद क्रमांक (क) 2 के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित है। ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट होगी। आयु की गणना 01-08-2016 से होगी।


शैक्षिक योग्यता : असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक। स्टेटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड 2 के लिए इंटरमीडिएट कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण। कंपाइलर के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक में इकोनॉमिक्स या स्टेटिस्टिक्स या गणित कंपल्सरी या इलेक्टिव सबजेक्ट होना चाहिए।


आवेदन शुल्क : अभ्यर्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चालान के माध्यम से या फिर एसबीआइ नेट बैंकिंग/क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग तथा महिला अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं देना है।

चयन प्रक्रिया : परीक्षा के आधार पर चयन होगा जिसका आयोजन तीन चरणों में होगा।

कैसे करें आवेदन : अभ्यर्थी वेबसाइट लॉग ऑन कर समय रहते पार्ट 1 तथा पार्ट 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन शुरू करने से पहले अभ्यर्थी का ई-मेल आइडी तथा स्कैन किए हुए फोटो व हस्ताक्षर तैयार होना चाहिए। इसके बाद वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।  क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होगा। इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें।  रजिस्ट्रेशन में पेमेंट विवरण, फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिटआउट निकाल कर अपने पास रखें।

0 comments:

Post a Comment