Searching...
Sunday, February 7, 2016

तैयार रहें, यूपी में छह हजार बाबुओं की होगी भर्ती

📌 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 5974 पदों पर शुरू करेगा भर्ती
📌 आनलाइन आवेदन : 10 फरवरी से।
📌 ई-चालान जमा करने का मौका : 02 मार्च तक
📌 आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 04 मार्च
📌 यहां करें आवेदन : http://upsssc.gov.in

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अपने गठन के बाद से अब तक की सबसे बड़ी भर्ती शुरू करने जा रहा है। समूह ‘ग’ के लिपिक के 5974 पदों के लिए आनलाइन आवेदन 10 फरवरी से शुरू करने की तैयारी है। कनिष्ठ सहायक की पिछली भर्ती में कंप्यूटर टाइपिंग में सफल न होने की वजह से काफी पद खाली रह गए थे।

यूपीएसएसएससी ने कनिष्ठ सहायक के 5274 पदों के लिए भर्ती शुरू करने का फैसला किया है। इसमें 3242 पद अनारक्षित हैं। इसके अलावा आशुलिपिक के 671 व वैयक्तिक सहायक के 12 पदों पर भी भर्ती की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें अनारक्षित पदों की संख्या क्रमश: 453 व सात हैं। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी पदों केलिए आनलाइन आवेदन दस फरवरी से आयोग की वेबसाइट पर किए जा सकेंगे।

आयोग ने अपने गठन के बाद चकबंदी लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, परिचालक, बोरिंट टेक्नीशियन, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी जैसे पदों के लिए भर्ती की कार्यवाही शुरू कराई। इसमें सबसे ज्यादा पद कनिष्ठ लिपिक के ही थे।

📌 पदों की स्थिति

👉 कनिष्ठ सहायक- ग्रेड पे-2000, कुल पद : 5274, अनारक्षित: 3242, अनुसूचित जाति : 970, अनुसूचित जनजाति:135, अन्य पिछड़ा वर्ग: 927

👉 आशुलिपिक- ग्रेड पे-2800, पदों की स्थिति : कुल पद : 671, अनारक्षित: 453, अनुसूचित जाति : 76, अनुसूचित जनजाति: 18, अन्य पिछड़ा वर्ग: 124

👉 वैयक्तिक सहायक : ग्रेड पे : 4200, कुल पद : 12, अनारक्षित: 07, अनुसूचित जाति : 02,अन्य पिछड़ा वर्ग: 03

0 comments:

Post a Comment