Searching...
Sunday, October 11, 2015

एसएससी की परीक्षा में 99 फीसदी अभ्यर्थी फेल

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2014 का अंतिम परिणाम जारी हो गया है। इसमें 99 फीसद से भी अधिक अभ्यर्थी फेल हो गए हैं, केवल चुनिंदा अभ्यर्थी ही सफल हो पाए हैं। आयोग की वेबसाइट पर पूरा परीक्षाफल अपलोड है।

एसएससी की सीएचएसएल 2014 परीक्षा दो, नौ एवं 16 नवंबर को आयोजित हुई थी। इसमें करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने डाटा इंट्री आपरेटर एवं लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए आवेदन किया था। परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने एवं बड़ी संख्या में नकलचियों के पकड़े जाने पर परीक्षा निरस्त कराने की मांग तेज हुई थी। यही नहीं बरेली आदि कई स्थानों पर तो पूरा गैंग पकड़ा गया था। ऐसे में आयोग ने कुछ दिन बाद पुनर्परीक्षा भी कुछ चिन्हित केंद्रों पर कराई थी। परीक्षा में नकल की सूचना से चौकन्ने आयोग ने टियर वन की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का पेपर टू यानी विस्तृत जवाब वाली परीक्षा भी ली थी। यही नहीं अभ्यर्थियों का कंप्यूटर परीक्षा भी आयोजित हुई। इसमें निरंतर अभ्यर्थी कम होते गए और अंतिम परिणाम तक केवल 984 ही घोषित पद के योग्य मिले हैं

0 comments:

Post a Comment