Searching...
Sunday, September 27, 2015

वेबसाइट बनाकर लोगों को झांसा दे रहे जालसाज, सावधान! फर्जी है ये टीचर भर्ती, मांगे गए हैं ऑफलाइन आवेदन

  • वेबसाइट बनाकर लोगों को झांसा दे रहे जालसाज
  • सावधान! फर्जी है ये टीचर भर्ती
  • मांगे गए हैं, ऑफलाइन आवेदन
लखनऊ : सफाई कर्मचारियों के बाद अब इंटर पास अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने का झांसा दिया जा रहा है। जालसाजों ने इसके लिए भी ग्रामीण शिक्षा परिषद के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी है। सामान्य-ओबीसी के लिए आवेदन फीस 300 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये रखी गई है। कुछ दिन पहले नगर निगम और जल निगम के नाम पर भर्ती की जा रही थी। खबरों के प्रकाशन के बाद दोनों जगहों पर रोक लगी। जालसाजों ने gramshiksha parishadup.in साइट बनाई है। इसमें सर्व िशक्षा अिभयान का लोगो भी लगा हुआ है। इस पर शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन  ऑफलाइन आवेदन के लिए पता 4/733-ए, विभव खंड, गोमतीनगर दिया गया है। आवेदन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है। शिक्षकों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास और प्रिंसिपल के लिए ग्रेजुएशन रखी गई है।

ऐसी कोई परिषद नहीं है। सर्व शिक्षा अभियान का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है। निदेशक सर्व शिक्षा अभियान को तत्काल आदेश दे रहा हूं कि वे कार्रवाई करें। - योगेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री, बेसिक शिक्षा


0 comments:

Post a Comment