Searching...
Saturday, September 26, 2015

भेल में 10वीं व 12वीं पास के लिए मौका

10वीं व 12वीं पास के लिए मौका

भारत हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की तिरुचिरापल्ली इकाई, जो कि बॉयलर व बिजली क्षेत्र के लिए बिजली उपकरणों की विस्तृत श्रृंखला बनाती है, में रिक्तियां आईं हैं।

पदों की संख्या : 200

1. फिटर : 150
योग्यता : 10वीं/12वीं पास और फिटर या शीट मेटल ट्रेड में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाणपत्र (आइटीआइ) एवं राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप (शिक्षुता) प्रमाणपत्र (एनएसी)

2. वेल्डर : 50
योग्यता : 10वीं/12वीं पास और वेल्डर ट्रेड में आइटीआइ एवं राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप (शिक्षुता) प्रमाणपत्र (एनएसी)

आयु सीमा : 01-09-2015 को सामान्य वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 वर्ष है। विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट होगी।

आवेदन शुल्क : सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी को 125 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना है। प्रक्रिया शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की देश भर की किसी शाखा में चालान के माध्यम से भारत हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड, तिरुची के पक्ष में पावर ज्योति, खाता संख्या - 30796267034, हेवी इलेक्टिकल्स, कैलासापुरम, त्रिची - 14 (कोड संख्या - 01363) में किया जा सकता है।

शुल्क के भुगतान के लिए चालान की तीन प्रतियां वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं। बैंक से प्राप्त जर्नल नंबर अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय भरना आवश्यक है। वे इस चालान की एक प्रति (बीएचईएल कॉपी) आवेदन के पावती पर्ची और अन्य कागजातों के साथ बीएचईएल को भेजें।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर।

कैसे करें आवेदन : आवेदन केवल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी को बीएचईएल को भेजे जाने वाली पावती पर्ची का प्रिंट लेना होगा। पावती पर्ची के साथ उपयुक्त और आवश्यक संलग्नक निम्न पते पर भेजें - वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक/मानव संसाधन (भर्ती और कल्याण) मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, बिल्डिंग संख्या - 241भारत हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड, तिरुचिरापल्ली - 6200141

लिफाफे के ऊपर ‘आर्टिजन के पद के लिए आवेदन’ लिखा होना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment