Searching...
Thursday, January 23, 2020

चार लाख अभ्यर्थी सालभर से कर रहे परीक्षा का इंतजार, RRB इलाहाबाद ने 4032 पदों के लिए 2019 में निकाली थी भर्ती

चार लाख अभ्यर्थी सालभर से कर रहे परीक्षा का इंतजार, RRB इलाहाबाद ने 4032 पदों के लिए 2019 में निकाली थी भर्ती।


चार लाख अभ्यर्थी सालभर से कर रहे परीक्षा का इंतजार
प्रयागराज | लाल रणविजय सिंह**24 Jan 2020

उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यों के चार लाख से अधिक अभ्यर्थी बीते एक साल से रेलवे की भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे है। रेलवे में अलग-अलग पदों पर नौकरी के लिए अभ्यर्थियों ने पिछले साल मार्च में आवेदन किया था। आवेदन के लगभग 10 महीने बाद भी अब तक परीक्षा की तारीख तक घोषित नहीं हुई है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) पदों के लिए फरवरी 2019 में अधिसूचना जारी की थी। जिसके बाद चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने मार्च में आवेदन किया। रेलवे भर्ती बोर्ड (इलाहाबाद) के तहत उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे में अलग-अलग चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी। तब से अब तक परीक्षा की तारीख घोषित होने की आस में अभ्यर्थी रोज आरआबी की वेबसाइट देखते हैं और फिर मायूस हो जाते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। परीक्षा की तारीख भी एकसाथ घोषित होगी।






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment