Searching...
Saturday, September 10, 2016

सिपाही भर्ती : 28,916 पदों पर नहीं मिले पर्याप्त अभ्यर्थी, 8,706 अभ्यर्थियों को फिर  मिलेगा मौका

लखनऊ : सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 के 28,916 पदों के लिए 8706 अभ्यर्थियों को एक बार फिर मौका मिलेगा। तय पदों पर पर्याप्त अभ्यर्थी नहीं मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती ए‌वं प्रोन्नति बोर्ड ने समान अंक पाने वाले 8706 अभ्यर्थियों को 19 सितंबर को फिर बुलाया है। इन सभी के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा होगी।


भर्ती बोर्ड के सचिव के मुताबिक 28916 पदों के लिए (23200 सिविल पुलिस कांस्टेबल, 5716 पीएसी कांस्टेबल) के लिए 35,562 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के फेल होने के बाद 8,706 अभ्यर्थियों को बुलाने का फैसला किया गया। 19 सितंबर को आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, गोंडा, झांसी, कानपुर, मुरादाबाद, मीरजापुर, मेरठ, सहारनपुर, सुलतानपुर और वाराणसी में इनके दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा होगी। 


0 comments:

Post a Comment