Searching...
Thursday, December 12, 2019

UPSSSC : प्रवीर कुमार बने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष

UPSSSC : प्रवीर कुमार बने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष।


प्रवीर कुमार बने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष

  • December 13, 2019

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार ने राजस्व परिषद के पूर्व चेयरमैन व 1982 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस अफसर प्रवीर कुमार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके नाम पर पहले ही स्वीकृति दे चुके थे। गुरुवार को शासन ने उन्हें अध्यक्ष, जबकि ओम नारायन सिंह और डॉ. रचना पाल को बतौर सदस्य नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए।

आइएएस अफसर सीबी पालीवाल के इस्तीफे के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। आयोग के प्रशासनिक सदस्य बनाए गए ओम नारायण सिंह 1983 बैच के पीसीएस अफसर हैं। प्रोन्नति के बाद आइएएस में उन्हें 2002 बैच मिला। बिजनौर निवासी भाजपा की पश्चिमी उप्र की क्षेत्रीय मंत्री डॉ. रचना पाल को भी सदस्य बनाया गया है।

’>>ओम नारायन सिंह और डॉ. रचना पाल को बनाया गया आयोग का सदस्य

प्रवीर कुमार। फाइल फोटो








 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment