तीन साल बीते, पूरी नहीं हुई भर्ती
- December 03, 2019
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती का विज्ञापन 2016 में निकाला था। विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों में 1150 पदों की भर्ती निकाली गई।
विज्ञापन निकालने के बाद प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गई, फिर उसकी लिखित परीक्षा 15 दिसंबर 2018, पांच व 12 जनवरी 2019 को कराई गई। लिखित परीक्षा का परिणाम मई व जून में घोषित हुआ। अभी तक 34 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है, जबकि शिक्षाशास्त्र का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के चलते परिणाम घोषित नहीं हुआ। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 जुलाई को शुरू किया गया। अभी तक 31 विषयों के 550 पदों का परिणाम घोषित हो चुका है। लेकिन, किसी भी चयनित को नियुक्ति नहीं मिली है। इस समय हंिदूी व समाजशास्त्र के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार चल रहा है। साक्षात्कार फरवरी तक चलने की उम्मीद है। इसके बाद शिक्षाशास्त्र व राजनीतिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।
माह में आधे दिन ही इंटरव्यू : भर्ती प्रक्रिया लंबी खिंचने की वजह उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रतिमाह 10 से 15 दिन ही साक्षात्कार करा रहा है। प्रक्रिया खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
विज्ञापन संख्या 47 की भर्ती नियमानुसार चल रही है। साक्षात्कार के साथ उसका परिणाम भी घोषित किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया अपने प्रारूप के अनुरूप ही पूरी होगी।
डॉ. वंदना त्रिपाठी,, सचिव उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग
2016 से चल रही विज्ञापन संख्या 47 की भर्ती, सुस्त प्रक्रिया से प्रभावित हो रही दूसरी भर्तियां

0 comments:
Post a Comment