Searching...
Thursday, December 5, 2019

आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 : पेपर लीक मामले की सीबीसीआईडी की फाइनल रिपोर्ट को चुनौती, 20 दिसम्बर को होगी सुनवाई

आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 : पेपर लीक मामले की सीबीसीआईडी की फाइनल रिपोर्ट को चुनौती, 20 दिसम्बर को होगी सुनवाई।

सिपाही भर्ती में सीबीसीआइडी की अंतिम रिपोर्ट को चुनौती

  • December 06, 2019

विधि संवाददाता, लखनऊ : आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 के द्वितीय सत्र का पर्चा लीक आउट होने के मामले में विवेचना के उपरांत सीबीसीआइडी द्वारा दाखिल रिपोर्ट के विरुद्ध आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने आपत्ति दर्ज की है। सुनावई के लिए विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार ने 20 दिसंबर की तिथि नियत की है।

अदालत के समक्ष शिकायतकर्ता अमिताभ ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर 2016 को आबकारी सिपाही परीक्षा 01:30 बजे दोपहर को शुरू होने से पहले पर्चा आउट हो गया। एक व्यक्ति को 12:51 बजे वाट्सएप पर पेपर एवं उसका उत्तर प्राप्त हो गया था, जबकि विवेचना के उपरांत सीबीसीआइडी ने अंतिम रिपोर्ट लगाते हुए कहा कि विवेचना के दौरान जो साक्ष्य प्राप्त हुए उससे पेपर लीक होने की पुष्टि नहीं होती। न ही घटना में शामिल लोगों के बारे में कोई ठोस जानकारी प्राप्त हो सकी। अर्जी में आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सीबीसीआइडी ने मामले को गंभीरता से न लेकर लापरवाही से विवेचना की है। जबकि, तीन व्यक्तियों लक्ष्मीकांत सिंह, भगत यादव एवं ब्रजेश यादव ने अपने मोबाइल फोन पर परीक्षा के पूर्व प्रश्नपत्र का आना स्वीकार किया है।








 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment