Searching...
Tuesday, July 30, 2019

UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 11 पदों का रिजल्ट जारी, आयोग ने घोषित किया तीन विषयों का परिणाम

तीन विषयों में 11 अभ्यर्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर
July 31, 2019 



राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: प्रदेश के अलग-अलग अशासकीय सहायताप्राप्त डिग्री कॉलेजों को 11 असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गए हैं। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत हुए तीन विषयों के साक्षात्कार का परिणाम मंगलवार देर शाम जारी कर दिया गया।
गृह विज्ञान में पांच अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसमें सामान्य वर्ग का तीन, ओबीसी व अनुसूचित जाति का एक-एक पद है। प्राणि विज्ञान में दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यह दोनों पद सामान्य वर्ग के हैं। जबकि कृषि शस्य विज्ञान में चार अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। चारों पद सामान्य वर्ग का है।

आयोग परिसर में मंगलवार की सुबह आठ बजे से अभ्यर्थी पहुंचने लगे। शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराने के बाद साक्षात्कार शुरू हुआ। विज्ञापन संख्या 46 से वाणिज्य विषय का साक्षात्कार लिया गया। इसमें 42 में 38 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए, जबकि दो अनुपस्थित रहे, एक अभ्यर्थी अयोग्य रहा। विज्ञापन संख्या 47 से प्राणि विज्ञान के 13 व कृषि शस्य विज्ञान के 20 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए गए।

प्राणि विज्ञान में नौ अभ्यर्थी साक्षात्कार देने के लिए आए। वहीं कृषि शस्य विज्ञान के 19 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। आयोग घोषित किए गए परिणाम का ब्योरा अपनी वेबसाइट 666.4स्रँी2ङ्घ.1¬ व पोर्टल 666.4स्रँी2ङ्घल्ल’्रल्ली.1¬ में अपलोड कर दिया। अभ्यर्थी उसमें से परिणाम देख सकते हैं।









 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment