Searching...
Wednesday, July 31, 2019

उच्चतर आयोग : असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान का परिणाम घोषित

रसायन विज्ञान में बने पांच असिस्टेंट प्रोफेसर
August 01, 2019 


 
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में बुधवार को विज्ञापन संख्या 46 के वाणिज्य व विज्ञापन संख्या 47 के रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान-1 विषय के साक्षात्कार हुए। इन विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए गए। साक्षात्कार लेने के बाद शाम को रसायन विज्ञान विषय के पांच पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस विषय के साक्षात्कार के लिए 26 अभ्यर्थी बुलाए गए थे, लेकिन 24 ने साक्षात्कार दिया। आयोग बचे विषयों का परिणाम भी जल्द जारी करने की तैयारी कर रहा है।


प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए साक्षात्कार कराया जा रहा है। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए साक्षात्कार के बाद उसका परिणाम भी जारी कर दिया जाता है। साक्षात्कार से पहले सुबह नौ बजे से अभ्यर्थियों का शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाणपत्रों का सत्यापन होता है, उसमें सफल होने वालों को साक्षात्कार में शामिल किया जाता है। आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि घोषित किए गए परिणाम का ब्योरा वेबसाइट व पोर्टल में अपलोड कर दिया।






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment