Searching...
Tuesday, October 9, 2018

UPPSC : एलटी ग्रेड : वेबसाइट से मिलेंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, इसी माह के अंत तक रिजल्ट देने की तैयारी

वेबसाइट से मिलेंगे एलटी ग्रेड शिक्षकों को नियुक्तिपत्र

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राजकीय माध्यमिक कालेजों को 10768 एलटी ग्रेड शिक्षक अगले माह मिलने की उम्मीद है। उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी में मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो गया है। रिजल्ट इसी माह के अंत तक या फिर दीपावली के आसपास घोषित होने के संकेत हैं। चयनित शिक्षकों को पारदर्शी तरीके से नियुक्ति देने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में पहले से ही तैयारियां चल रही हैं। अफसरों की मानें तो चयनितों से वेबसाइट पर आवेदन लेकर उसी के जरिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में लंबे समय से खाली हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों का चयन बेहतर तरीके से हो इसलिए पहली बार यूपीपीएससी को लिखित परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। यूपीपीएससी ने 29 जुलाई को विभिन्न जिलों में इसका इम्तिहान कराया था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा पर तमाम आरोप जरूर लगाए और कई प्रकरणों को हाईकोर्ट तक चुनौती दी गई। इधर शासन के निर्देश पर यूपीपीएससी ओएमआर शीट का तेजी से मूल्यांकन करा रहा था। यह कार्य अब लगभग पूरा हो रहा है। उप्र लोकसेवा आयोग ने परिणाम देने की तारीख का अभी औपचारिक एलान नहीं किया है लेकिन, सचिव जगदीश का कहना है कि रिजल्ट इस माह के अंत या फिर दीपावली के आसपास देने की तैयारी चल रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बार राजकीय शिक्षकों का ऑनलाइन तबादला कराया था। यह प्रयोग कारगर रहने पर एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी अफसर वेबसाइट तैयार करने में जुटे हैं।

0 comments:

Post a Comment