Searching...
Thursday, December 5, 2019

UPPSC : पीसीएस प्री परीक्षा- 2019 में जैमर लगाने की तैयारी, 15 दिसम्बर को प्रस्तावित है परीक्षा, साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

पीसीएस प्री परीक्षा 2019 : दिव्यांगों को राइटर मिलेगा अतिरिक्त समय, पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ प्री के लिए निर्देश जारी।





UPPSC : पीसीएस प्री- 2019 में जैमर लगाने की तैयारी।

जैमर के साये में होगी पीसीएस एसीएफ, आरएफओ की प्री परीक्षा

  • December 06, 2019

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : नकलविहीन परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग हर जरूरी कदम उठा रहा है। आगामी परीक्षाओं में बनने वाले केंद्रों पर जैमर लगवाया जाएगा। शुरुआत पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ प्री परीक्षा 2019 से हो रही है। जैमर लगने से केंद्र के अंदर व बाहर मोबाइल का प्रयोग नहीं हो सकेगा। अभ्यर्थियों को मोबाइल, इलेक्ट्रानिक घड़ी, कैल्कुलेटर, पेजर आदि ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा कक्ष के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। परीक्षा प्रदेश के 1166 केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा के लिए 5,44,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पिछली परीक्षाओं में नकल होने, कॉपी बदलने, पेपर लीक जैसी घटनाएं होती रही हैं। इससे सबक लेते हुए आयोग 15 दिसंबर को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस), सहायक वन संरक्षक (एसीएफ), क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) की प्रारंभिक परीक्षा में हरस्तर पर तैयारी कर रहा है। गुरुवार को आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने परीक्षा के नोडल अधिकारी बनाए गए 19 के एडीएम के साथ बैठक करके उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हर केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने, परीक्षा के दौरान केंद्र के आस-पास कोई व्यक्ति नजर न आए उसको लेकर विशेष हिदायत दी गई है।

जिलों के एडीएम को आयोग अध्यक्ष ने दिए जरूरी निर्देश
दिसंबर को 1166 केंद्रों में होगा इम्तिहान
आइडी लाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ असली आइडी लाना भी अनिवार्य है। आइडी न होने पर परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।
दो पालियों में होगी परीक्षा
पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ की प्री परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, बाराबंकी, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी, मथुरा व मीरजापुर में केंद्र बनाए गए हैं।











 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment