Searching...
Thursday, December 12, 2019

SSC : जेई परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित

SSC : जेई परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित।


जेई-2018 पेपर-एक में 10,600 अभ्यर्थी सफल

  • December 13, 2019

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्टिक और क्वांटिटी सर्वेइंग) परीक्षा 2018 के प्रथम पेपर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जेई के पेपर-1 में 10,600 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें सफल अभ्यर्थी पेपर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे। जेई पेपर-2 की परीक्षा 29 दिसंबर को देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

एसएससी की ओर से जेई 2018 के पेपर-1 की परीक्षा 23 से 27 सितंबर तक देशभर के विभिन्न केंद्रों में कराई गई थी। इस परीक्षा में 3,77,133 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सिविल इंजीनियर में एससी के 1601, एसटी के 865, ओबीसी के 3150, सामान्य के 1498 सहित 8681 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि इलेक्टिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एससी के 307, एसटी के 180, ओबीसी के 701 व सामान्य के 390 सहित कुल 1919 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी एसएससी की वेबसाइट पर गुरुवार को ही अपलोड कर दी गई है।

उत्तरकुंजी 11 जनवरी 2020 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी, जबकि परीक्षा में सफल व असफल अभ्यर्थियों के नंबर जल्द वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।








 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment