Searching...
Wednesday, December 4, 2019

प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 33 पद और घटे, चयन बोर्ड ने वेबसाइट पर संशोधित विषयवार पद किए घोषित

प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 33 पद और घटे, चयन बोर्ड ने वेबसाइट पर संशोधित विषयवार पद किए घोषित।

प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 33 पद और घटे

  • December 05, 2019

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों में शिक्षक चयन से पहले पदों में फिर बदलाव हुआ है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2016 के विज्ञापन में घोषित 598 पदों को अक्टूबर माह में घटाया था। अब फिर 33 पद और कम कर दिए गए हैं। विज्ञापन में यह शिक्षक भर्ती 9294 पदों के लिए हो रही थी जो अब घटकर 8663 पदों के लिए होगी। चयन बोर्ड ने वेबसाइट पर संशोधित विषयवार पद घोषित किया है।

चयन बोर्ड ने अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता (पीजीटी) व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पांच जून 2016 को विज्ञापन जारी किया था। उस समय टीजीटी के 7950 व पीजीटी के 1344 सहित कुल 9294 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इधर दो माह में दूसरी बार विज्ञापन के पदों में संशोधन करके विषयवार परिवर्तित पद घोषित किए गए हैं। शिक्षक भर्ती अब पीजीटी के 1261 व टीजीटी के 7402 सहित कुल 8663 पदों के लिए होगी। चयन बोर्ड के अनुसार प्रवक्ता बालक वर्ग में अब सामान्य के 580, ओबीसी के 331, एससी के 194 व एसटी के आठ पदों सहित कुल 1114 पद हैं। बालिका वर्ग में सामान्य के 85, ओबीसी के 37 व एससी के 26 सहित कुल 148 पद हैं। वहीं, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक बालक वर्ग में सामान्य के 3442, ओबीसी के 1917, एससी के 1406 व एसटी के 35 सहित कुल 6800 पद हैं। जबकि बालिका वर्ग में सामान्य के 286, ओबीसी के 165, एससी के 150 व एसटी के एक सहित कुल 602 पद हैं।

के विज्ञापन के 8663 पदों के लिए होगा चयन

पद थे प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के अब 7402 बचे

लिखित परीक्षा का आ चुका है परिणाम

चयन बोर्ड ने पीजीटी-टीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, दोनों में सिर्फ कला विषय का रिजल्ट आना शेष है। साक्षात्कार शुरू कराने से पहले यह बदलाव हुआ है।

डीआइओएस की संस्तुति पर घटे पद

डीआइओएस की संस्तुति पर प्रवक्ता का एक व टीजीटी के 32 पद खत्म हुए हैं। इसमें टीजीटी के कला, हंिदूी, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी व गणित विषय में पद घटे हैं। यह पद दो बार अंकित होने के कारण निरस्त किए गए हैं।







 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment