Searching...
Saturday, November 10, 2018

परीक्षा के साथ एनटीए ने दी मॉक टेस्ट की भी सुविधा, नीट, जेईई, नेट, सीमैट और जिपैट के अभ्यर्थी टेस्ट पेपर से कर सकते हैं तैयारी

नीट, जेईई, नेट, सीमैट और जीपैट के अभ्यर्थी टेस्ट पेपर से कर सकते हैं तैयारी


परीक्षा के साथ एनटीए ने दी मॉक टेस्ट की भी सुविधा

नीट, सीमैट और जीपैट में आवेदन शुरू
पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद मूक टेस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। कुछ इंस्ट्रक्शन के बाद प्रश्न पत्र खुल जाएगा। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा। 

एनटीए ने नीट, सीमैट और जीपैट में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं वह एनटीए की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। तीनों ही परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। नीट 5 मई को आयोजित किया जाएगा और 5 जून को इसका परिणाम घोषित होगा। यह पेन पेपर बेस्ड होगा। जबकि सीमैट और जीपैट 28 जनवरी को होगा और 10 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन होगी।
रजिस्ट्रेशन का लिंक उपलब्ध करवाया गया है। इस लिंक पर क्लिक करते ही पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी अपने गूगल, फेसबुक एकाउंट के साथ ही मोबाइल नंबर की मदद से उस पर
को हल करने के लिए कितने समय की जरूरत है इसकी भी जानकारी इस टेस्ट से अभ्यर्थी कर सकेंगे। मूक टेस्ट के लिए एनटीए की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर मूक टेस्ट के लिए स्टूडेंट

एनबीटी संवाददाता, लखनऊ

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इंजिनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, शिक्षण योग्यता की परीक्षा करवाने के साथ ही अब उसकी तैयारी भी करवाएगा। दरअसल एनटीए ने इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद के लिए मॉक टेस्ट की सुविधा भी मुहैया करवा दी है। इसके तहत नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, जॉइंट ऐंट्रेंस एग्जाम, नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट और ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा। 

अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट https://www.nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर मॉक टेस्ट देकर घर बैठे परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इससे न सिर्फ उन्हें पेपर पैटर्न की जानकारी होगी बल्कि उन्हें और क्या पढ़ना चाहिए और प्रश्नपत्र

0 comments:

Post a Comment