Searching...
Thursday, December 8, 2016

1548 कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती, विषयवार रिक्त पदों का ब्योरा जारी, एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती बंद करने का विरोध

6:44:00 PM
राजकीय विद्यालयों में पहली बार 1548 कम्प्यूटर शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी। इनमें महिला शाखा के 775 और पुरुष शाखा के 773 पद हैं। महिला शाखा में कुल 4879 जबकि पुरुष शाखा में 4463 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अगले सप्ताह से प्रक्रिया शुरू होगी। अक्तूबर में कैबिनेट से मंजूर की गई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2016 में कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान किया गया था। कम्प्यूटर विषय के शिक्षक भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विवि से बीटेक/बीई (कम्प्यूटर विज्ञान में) या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में विज्ञान स्नातक या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या एनआईईएलआईटी से ए स्तरीय पाठ्यक्रम के साथ स्नातक की उपाधि के साथ ही मान्यता प्राप्त विवि से शिक्षा स्नातक या समकक्ष उपाधि हासिल की हो।

’ सेवा नियमावली में कम्प्यूटर शिक्षकों का पद पहली बार शामिल

’ अगले सप्ताह से 9342 सहायक अध्यापकों की शुरू होनी है नियुक्ति

विषय पुरुष शाखा महिला शाखा

हिन्दी 573 636अंग्रेजी 573 608गणित 438 448विज्ञान 443 456सामाजिक वि. 710 739कम्प्यूटर 773 775उर्दू 66 57जीव विज्ञान 281 253संस्कृत 231 234कला 195 221संगीत 07 55वाणिज्य 23 03शारीरिक शिक्षा 131 134गृह विज्ञान 01 260कृषि 18 योग 4463 4879

इलाहाबाद। राजकीय विद्यालयों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती बंद करने का विरोध भी होने लगा है। दो काउंसिलिंग के बाद भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई। जबकि, आधे पद भी नहीं भरे जा सके हैं। मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें बिना अवसर दिए भर्ती रोकना अनुचित है। सरकार के फैसले के विरोध में न्यायालय की शरण लेंगे।

0 comments:

Post a Comment