Searching...
Monday, December 9, 2019

अब परीक्षा केंद्र के बाहर परिवार वालों को रुकने पर लगी पाबंदी, नकलविहीन इम्तिहान के लिए लोक सेवा आयोग ने उठाया कदम

अब परीक्षा केंद्र के बाहर परिवार वालों को रुकने पर लगी पाबंदी, नकलविहीन इम्तिहान के लिए लोक सेवा आयोग ने उठाया कदम।



केंद्र के बाहर नहीं रुक पाएंगे परिवार वाले

  • December 10, 2019

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस), सहायक वन संरक्षक (एसीएफ), क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) की प्रारंभिक परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग हर जरूरी कदम उठा रहा है। इसके तहत परीक्षा के दौरान केंद्र के बाहर भीड़ एकत्र होने पर रोक रहेगी। अभ्यर्थियों के साथ आये परिवारीजन भी केंद्र के आसपास नहीं रुक पाएंगे। केंद्र के बाहर कोई संदिग्ध गतिविधि न होने पाए उसके मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में बीते कई साल से गड़बड़ी होती रही है। पेपर लीक होने के साथ नकल, कॉपी बदलने जैसी कई घटनाएं हो चुकी है। आयोग ने उससे सबक लेते हुए 15 दिसंबर को होने वाली पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ प्री परीक्षा 2019 को लेकर विशेष तैयारी की है। प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए 5,44,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के दौरान मोबाइल की नेटवर्किंग ध्वस्त करने के लिए केंद्र पर जैमर लगाया जाएगा।







 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment