Searching...
Saturday, August 3, 2019

लोक सेवा आयोग में बहने लगी बदलाव की बयार, नए अध्यक्ष ने रिजल्ट व परीक्षा कैलेंडर देकर खत्म किया संशय

लोक सेवा आयोग में बहने लगी बदलाव की बयार
August 04, 2019

  
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : बदलाव किसे कहते हैं, इसके लिए उप्र लोकसेवा आयोग को देखिए। लंबे समय से परीक्षा व परिणाम को लेकर आयोग की जो छवि बनी थी, उसमें महज एक माह में ही अंतर दिखने लगा है। नए अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार ने यहां आते ही जिस तेजी से काम शुरू किया, उसके परिणाम चंद दिन में ही सामने आए। आए दिन आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी कराकर उन्हें पढ़ाई करने के लिए मजबूर कर दिया है। अब पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराकर परिणाम देना उनकी जिम्मेदारी है।
यूपीपीएससी के नए अध्यक्ष ने दो जुलाई को जब कार्यभार संभाला था, उस समय तक हर कोई ऊहापोह का शिकार था। पूर्व परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी के बाद जब 2019 की दूसरी छमाही का परीक्षा कैलेंडर निरस्त हुआ था तो सभी यही मान रहे थे कि परीक्षाएं जल्द पटरी पर नहीं आएंगी। कुछ अभ्यर्थी तो इस वर्ष कोई परीक्षा न हो पाने की भविष्यवाणी कर चुके थे, क्योंकि परीक्षा कैलेंडर, नए प्रिंटिंग प्रेस व पैनल का चयन खासा मुश्किल काम था। डा. कुमार ने पहले से चल रहे पीसीएस जे के साक्षात्कार की गति तय कार्यक्रम के अनुसार बनाए रखी। साथ ही पीसीएस जे के तत्काल बाद चिकित्सकों का अगस्त तक चलने वाला साक्षात्कार कार्यक्रम भी घोषित करा दिया। पीसीएस जे का इंटरव्यू पूरा होते ही तीसरे दिन अब तक के सबसे कम समय में रिजल्ट आया। इसके बाद 25 जुलाई को विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी किया। हालांकि पीसीएस जे के परिणाम पर कुछ अभ्यर्थियों को आपत्ति रही फिर भी वे रिजल्ट में खामी नहीं निकाल सके। सबसे अधिक असर बुधवार को अभ्यर्थियों व आम लोगों से मिलने का हुआ। फिलहाल सभी की समस्याएं जल्द निस्तारित हो पाना संभव नहीं है लेकिन, अभ्यर्थियों के बड़े वर्ग में बदलाव की उम्मीदें तो बढ़ी ही हैं।






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment