Searching...
Tuesday, August 6, 2019

टीजीटी-पीजीटी अधियाचन भेजने की वेबसाइट आज होगी बन्द, अब 2019 का विज्ञापन जल्द जारी होने की जगी उम्मीद

टीजीटी-पीजीटी अधियाचन भेजने की वेबसाइट आज होगी बंद
August 07, 2019 

 
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कॉलेजों के लिए प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रिक्त पदों का ब्योरा भेजने की वेबसाइट बुधवार मध्यरात्रि में बंद हो जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि बड़ी संख्या में अपलोड हुए रिक्त पदों का सत्यापन हो पाया या नहीं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने भर्ती प्रस्ताव ऑनलाइन मांगने की अच्छी पहल की, लेकिन जिलों में निर्देशों को लेकर ऊहापोह बना रहा।
चयन बोर्ड ने पहली बार ऑनलाइन अधियाचन एक से 31 जुलाई तक अधियाचन मांगा गया था। इस संबंध में कई बार निर्देश भी दिए गए, लेकिन चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों के मनमाने आदेशों पर अंकुश लगाने की पहल नहीं की। बोर्ड सचिव ने 20 जून को जो आदेश दिया उसकी कालेज प्रबंधकों व डीआइओएस ने अपने तरीके से व्याख्या की। कई ने यह मान लिया कि ऑफलाइन भेजे जा चुके अधियाचन निरस्त हो चुके हैं। इसलिए वे अब मनमर्जी के अनुरूप जो विज्ञापन चाहें भेजें या फिर रोक लें। ऐसे ही पदोन्नति व स्थानांतरण प्रकरणों को लेकर भी असमंजस रहा। तमाम जिलों से जीव विज्ञान आदि का अधियाचन भेजा ही नहीं गया। ऐसे में अब भी सभी पदों का अधियाचन मिलने के आसार नहीं है। बोर्ड की ओर से 20 जून को यह जरूर कहा गया था कि रिक्त पद काफी अधिक हैं लेकिन, जिला विद्यालय निरीक्षक उसका सत्यापन नहीं कर रहे हैं। इसीलिए ऑनलाइन भर्ती प्रस्ताव भेजने की अंतिम तारीख पांच अगस्त और सत्यापन के बाद अग्रसारित करने की अंतिम तारीख सात अगस्त तय की गई थी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2019 का विज्ञापन जारी होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।





 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment