Searching...
Friday, August 9, 2019

एलटी ग्रेड : हर जिले में 15 अगस्त को मनेगा न्याय दिवस, शिक्षक भर्ती 2018 के परिणाम के लिए अनूठा आंदोलन

एलटी ग्रेड : हर जिले में 15 अगस्त को मनेगा न्याय दिवस, शिक्षक भर्ती 2018 के परिणाम के लिए अनूठा आंदोलन।

हर जिले में 15 अगस्त को मनेगा न्याय दिवस
August 10, 2019   
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: स्वतंत्रता दिवस को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी न्याय दिवस के रूप में मनाएंगे। प्रदेश के हर जिले में अभ्यर्थी ध्वजारोहण करके जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 29 जुलाई 2018 को हुई परीक्षा का परिणाम जारी कराने की मांग करेंगे। जबकि प्रयागराज स्थित उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में सैकड़ों अभ्यर्थी ध्वजारोहण करके अध्यक्ष से न्याय की मांग करेंगे।
इसके मद्देनजर एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले ममफोर्डगंज स्थित शिवाजी पार्क में आमसभा हुई। सभा में 15 अगस्त को प्रदेशभर में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पेपर लीक मामले पर एसआइटी की रिपोर्ट न मिलने पर 18 अगस्त से 20 अगस्त के बीच वाराणसी एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना है कि लोकसेवा आयोग की नियमावली 1985 के अनुसार परीक्षा आयोजित करवाने तथा रिजल्ट जारी करने का एकमात्र अधिकार उसी के पास है। इस पर सरकार या एसटीएफ जैसी किसी भी जांच एजेंसी का कोई नियंत्रण नहीं होता है, न ही सरकार रिजल्ट रोकने का निर्देश जारी कर सकती है। मोर्चा संयोजक विक्की खान बोले, आयोग को आरोपी 50 छात्रों को छोड़कर शेष सभी विषयों का रिजल्ट एक साथ अविलंब जारी कर देना चाहिए। अनुज्ञा द्विवेदी का कहना है कि जो गलत है उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन उनकी आड़ में सही अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ न किया जाए, हमारी यही मांग है।






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment