Searching...
Sunday, July 28, 2019

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : एक साल पूरे, नहीं हो सकी भर्ती, दांव पर चार लाख अभ्यर्थियों का भविष्य

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : एक साल पूरे, नहीं हो सकी भर्ती, दांव पर चार लाख अभ्यर्थियों का भविष्य।


एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों का मिशन ‘करो या मरो’
July 29, 2019   
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन व नियुक्ति की मांग को लेकर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के सफल अभ्यर्थी आंदोलन तेज करेंगे। शासन व लोकसेवा आयोग पर दबाव बनाने के लिए अभ्यर्थी मिशन ‘करो या मरो’ छेड़ेंगे। मिशन की सफलता के लिए उन अभ्यर्थियों को भी जोड़ा जा रहा है, जिनका परिणाम अभी नहीं निकला है। सारे अभ्यर्थी सोमवार 29 जुलाई को एकजुटता से आयोग के समक्ष आवाज बुलंद करेंगे। धरना-प्रदर्शन के साथ अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठने की तैयारी कर रहे हैं।
29 जुलाई को एलटी ग्रेड परीक्षा हुए एक साल पूरा हो जाएगा। परीक्षा का पेपर लीक होने व आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजू कटियार के जेल जाने से सारा मामला अधर में लटक गया। अभ्यर्थियों का 12 जून से होने वाला शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन रोक दिया गया, जिससे उनकी नियुक्ति अधर में लटक गई। इसके मद्देनजर रविवार को एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी छात्र-छात्रओं की सभा हुई। इसमें प्रयागराज के अलावा मेरठ, आगरा, हमीरपुर, बुलंदशहर, अयोध्या, सहारनपुर, कुशीनगर, मथुरा सहित अनेक जिलों के सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए। मोर्चा संयोजक विक्की खान, अध्यक्ष शेर सिंह व अनिल उपाध्याय ने कहा कि सरकार की उदासीनता, वादाखिलाफी और बेरोजगारों के प्रति नकारात्मक सोच से स्थिति बिगड़ रही है। इस बार हमारा आंदोलन मांग पूरी होने पर ही खत्म होगा। अनुज्ञा द्विवेदी एसटीएफ जांच को तेज करने की मांग की। बोलीं, पेपर लीक प्रकरण का हवाला देकर अनायास ही हमारी नियुक्ति रोकी जा रही है। सरकार, आयोग व एसटीएफ मिलकर जांच जल्द पूरी कराए, जो दोषी हैं उन्हें सजा दे। लेकिन अनायास हमारे भविष्य से खिलवाड़ न किया जाए, क्योंकि इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे।










 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment