Searching...
Sunday, March 17, 2019

एलटी ग्रेड : कड़े प्रावधानों से घिरी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, दो विषयों का परिणाम आयोग ने किया घोषित

एलटी ग्रेड : कड़े प्रावधानों से घिरी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, दो विषयों का परिणाम आयोग ने किया घोषित।


   
 प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 का परिणाम दो विषयों से निकालने की शुरुआत कर चुके यूपीपीएससी यानी उप्र लोक सेवा आयोग का दावा है कि अब कोई व्यवधान नहीं है। लेकिन, इस भर्ती प्रक्रिया के प्रावधान और उसके पालन पर परिणाम निकलते ही सवाल उठने लगे हैं। चयनितों व अन्य अभ्यर्थियों के कट ऑफ, प्राप्तांक जारी न होने और जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी मांग पत्र मान्य न होने की यूपीपीएससी की नीति संदेह के नजरिए से देखी जाने लगी है। यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के दो विषयों संगीत और कृषि विषय का परिणाम शनिवार शाम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सामाजिक विज्ञान समेत 12 अन्य विषयों के परिणाम भी समय-समय पर जारी होंगे।









0 comments:

Post a Comment