Searching...
Tuesday, October 30, 2018

UPPSC : एएसओ स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी, 11 नवम्बर को प्रस्तावित है परीक्षा

एएसओ स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) पद पर भर्ती के लिए उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी की ओर से 11 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र वेबसाइट 666.4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर जारी हो गए हैं। इसमें केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है जिनकी ओर से ऑनलाइन परास्नातक विषय का चयन करने व अन्य प्रक्रिया 23 अक्टूबर, 2018 तक पूरी की जा चुकी है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म की तारीख के आधार पर प्रवेशपत्र व अन्य निर्देश डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। यूपीपीएससी की ओर से इस परीक्षा का विज्ञापन अर्थ और संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान उप्र के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी के लिए 2014-15 में जारी किया गया था। इसकी स्क्रीनिंग परीक्षा 11 नवंबर को एक सत्र में 11:30 बजे से 1:30 बजे तक प्रयागराज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी। स्क्रीनिंग परीक्षा वस्तुपरक प्रकृति की है। जिसमें भाग-अ, सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान के लिए प्रश्न संख्या एक से 32 तक (सभी के लिए अनिवार्य), भाग ‘ब’ टेक्नीक्स ऑफ स्टैटिस्टिकल एनालिसिस प्रश्न संख्या 33 से 64 तक (सभी के लिए अनिवार्य), भाग ‘स’ (वैकल्पिक विषय) प्रश्न संख्या 65 से 98 तक कॉमर्स, 99 से 132 तक अर्थशास्त्र, 133 से 166 तक गणित, 167 से 200 तक सांख्यिकी/ गणित सांख्यिकी के प्रश्न होंगे। अभ्यर्थी को भाग ‘स’ में अपने स्नातकोत्तर विषय के आधार पर विकल्प चुनना होगा। परीक्षा में प्रश्न पत्र का पूर्णाक 132 होगा। यूपीपीएससी के उप सचिव वीके सिंह ने यह जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करते हुए कहा है कि पद की अनिवार्यता से संबंधित जिस विषय में अभ्यर्थी स्नातकोत्तर हों, उसी विषय के प्रश्नपत्र की परीक्षा दें।

0 comments:

Post a Comment