Searching...
Tuesday, October 23, 2018

UPHESC : सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर निर्णय आज, प्रतियोगियों ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

दो साल के बाद घोषित हुई परीक्षा अब टलने नहीं देंगे

राब्यू, प्रयागराज : विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने में उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग पशोपेश में है। दो साल से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी 18 नवंबर को ही यूपीटीईटी भी घोषित होने से अपनी परीक्षा फिर से टलने को लेकर आशंकित हैं। मंगलवार को अभ्यर्थियों ने यूपीएचईएससी के अध्यक्ष से मिलकर परीक्षा का पूरा कार्यक्रम घोषित करने की मांग की। उच्च शिक्षा समिति के बैनर तले चंद्रेश पांडेय, पवन सिंह, समरजीत सिंह, राकेश वर्मा यूपीएचईएससी पहुंचे। एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा से मुलाकात की। कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा स्थगित कराने पर आमादा हैं। इसे अब टालने नहीं देंगे। अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि परीक्षा को लेकर सरकार ने जो समिति गठित की थी उसकी रिपोर्ट दो दिन पहले आई है। जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम पर निर्णय लेते हुए जारी कर दिया जाएगा

0 comments:

Post a Comment