Searching...
Wednesday, October 31, 2018

SSC : केन्द्रीय बलों की दरोगा भर्ती परीक्षा- 2017 में 5076 अभ्यर्थी सफल, आयोग ने देर रात वेबसाइट में जारी किया रिजल्ट

केंद्रीय बलों की दारोगा भर्ती में 5076 सफल

नतीजा घोषित

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : केंद्रीय बलों की दारोगा भर्ती परीक्षा 2017 में अंतिम रूप से 5076 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। इसमें 4221 पुरुष व 855 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने बुधवार देर रात वेबसाइट पर कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

दिल्ली पुलिस सहित केंद्रीय बलों की सब इंस्पेक्टर भर्ती 2017 का प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा एक से सात जुलाई 2017 में हुई थी। इसका परिणाम छह सितंबर 2017 को जारी हुआ। दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा 15 दिसंबर 2017 को और परिणाम 29 जनवरी 2018 को आया। इसमें सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण हुआ। 26 सितंबर 2018 को 4126 पुरुष व 833 महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 4959 को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया गया। एसएससी ने पांच अक्टूबर 2018 को इसका एक और रिजल्ट जारी किया जिसमें 95 पुरुष व 22 महिला सहित 117 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। आयोग ने इस परीक्षा में अंतिम रूप से कुल 5076 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वेबसाइट पर पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को विस्तृत ब्योरा दिया गया है जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं।

इन केंद्रीय बलों में मिलेगी तैनाती : दारोगा भर्ती में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली पुलिस, बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपीएफ, एसएसबी और सीआइएसएफ में तैनाती दी जाएगी।

>>कर्मचारी चयन आयोग ने वेबसाइट पर देर रात जारी किया रिजल्ट

>>4221 पुरुष व 855 महिला अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित

0 comments:

Post a Comment