Searching...
Wednesday, October 31, 2018

सिपाही भर्ती आवेदन की तारीख टली, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आवेदन की संभावित तिथि 1 नवम्बर की थी घोषित, प्रक्रिया शुरू, जल्द घोषित होगी ऑनलाइन आवेदन लेने की तारीख- भर्ती बोर्ड

सिपाही भर्ती आवेदन की तारीख टली

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भले ही सिपाही के 51216 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की संभावित तारीख एक नवंबर घोषित की थी लेकिन, उसकी समयबद्धता को झटका लगा है। फिलहाल एक नवंबर को आवेदन की सुविधा नहीं होगी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित की जायेगी।

प्रयागराज व एटा के दो कॉलेज ब्लैक लिस्ट : सिपाही के करीब 42 हजार पदों के लिए गत दिनों हुई परीक्षा के दौरान 18 जून को इलाहाबाद के गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज तथा 19 जून को एटा के पीपीएस कॉलेज में गलत प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया था। इसके चलते द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त करानी पड़ी थी, जिसे 25 व 26 अक्टूबर को संचालित कराया गया। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि भर्ती बोर्ड की रिपोर्ट में पाया गया कि दोनों परीक्षा केंद्रों में घोर लापरवाही बरती गई थी

0 comments:

Post a Comment