Searching...
Saturday, September 29, 2018

एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 2354 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी, 1 अक्टूबर से लिये जाएंगे आवेदन

एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 2354 पदों पर भर्ती

नोटीफिकेशन जारी, एक अक्टूबर से लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
खुशखबरी
उप्र लोकसेवा आयोग प्रदेश के 17 विभागों के रिक्त पदों पर कर रहा चयन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद  : योगी सरकार के निर्देश पर सरकारी विभागों ने भर्तियों का पिटारा खोल दिया है। उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी एक बार फिर बड़ी संख्या में भर्तियां करने जा रहा है। प्रदेश के 17 विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने का नोटीफिकेशन जारी हो गया है। इसमें एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के ही 2354 पद हैं। अन्य विभागों के पदों का एलान एक अक्टूबर को होगा, इसी दिन विस्तृत विज्ञापन के साथ ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

यूपीपीएससी की ओर से नोटीफिकेशन में कहा गया है कि इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक अभ्यर्थी एक अक्टूबर को वेबसाइट http://4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर जाकर निर्देश देखकर अर्हता के अनुसार आवेदन करें। इसमें ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे, अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। शुल्क भी वेबसाइट के जरिये ही जमा होगा।

एक नवंबर तक स्वीकार होंगे आवेदन : सूबे के 17 विभागों के पदों पर नियुक्ति के लिए आयु की गणना एक जुलाई, 2018 से की जाएगी। बैंक में ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है और ऑनलाइन आवेदन एक नवंबर तक स्वीकार होंगे।

सीधी भर्ती से चयन, परीक्षा तय नहीं : यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने बताया कि 17 विभागों के पदों पर सीधी भर्ती से चयन होना है। इसके लिए स्क्रीनिंग परीक्षा होगी या नहीं, इस पर यूपीपीएससी बाद में निर्णय लेगा।

1. न्याय विभाग में सहायक शासकीय हस्तांतरक।
2. अर्थ एवं संख्या अधिकारी।
3. राज्य नियोजन संस्थान में शोध अधिकारी (प्राविधिक)
4. उप्र सचिवालय में विधीक्षण अधिकारी।
5. संस्कृति विभाग में संग्रहालयाध्यक्ष।
6. राज्य पुरातत्व विभाग में निदेशक।
7. समाज कल्याण विभाग में जनजाति अधिकारी।
8. भूतत्व व खनिकर्म निदेशालय में सहायक भू भौतिकविद्।
9. प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-एक।
10. चिकित्सा शिक्षा विभाग में आचार्य एलोपैथी (न्यूरो, आथरे, सामान्य सर्जरी व एनेस्थिसिया)
11. चिकित्सा यूनानी विभाग में चिकित्साधिकारी।
12. चिकित्सा शिक्षा यूनानी में प्रवक्ता इल्मुल अदबिया।
13. चिकित्सा शिक्षा यूनानी विभाग में रीडर (तहफ्फुजी व समाजी तिब, इलाज बिद तदबीर आदि)
14. भूगर्भ जल विभाग में जल विज्ञानी व सहायक भू-भौतिकविद्।
15. अधिष्ठान पुनरीक्षण ब्यूरो वित्त विभाग में शोध अधिकारी।
16. संस्थागत वित्त बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय में सहायक निदेशक।
17. पर्यटन विभाग में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व प्रचार अधिकारी।

इन विभागों में हो रही भर्ती

0 comments:

Post a Comment