Searching...
Monday, August 20, 2018

UPPSC : पीसीएस मेंस - 2016 का रिजल्ट 20 सितम्बर से पूर्व होगा जारी, आरओ / एआरओ परीक्षा की उत्तरकुंजी भी अगले माह जारी करेगा आयोग

पीसीएस मेंस 2016 का रिजल्ट सितंबर, इंजीनियरिंग का अक्टूबर में

यूपीएचईएससी में दो विषयों के साक्षात्कार शुरू

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) से परीक्षाओं में अनियमितता और परिणाम में लेटलतीफी का सोमवार को विरोध जताया गया। पीसीएस 2016 की मुख्य परीक्षा के लंबित परिणाम से लेकर पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा तक और राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 के परिणाम पर सचिव से अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने बात की। उन्हें कई बिंदुओं पर आश्वासन भी मिला।

भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह समेत अन्य लोगों ने सोमवार को यूपीपीएससी पहुंचकर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। सचिव की ओर से उन्हें आश्वासन मिला कि पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2016 के परिणाम के लिए स्क्रूटनी चल रही है, सितंबर माह में ही परिणाम जारी होंगे। समीक्षा अधिकारी 2016 की परीक्षा परिणाम के संबंध में सीबीसीआइडी जांच पूरी न होने का हवाला दिया गया। सचिव की ओर से प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर का परिणाम दिसंबर में और असिस्टेंट इंजीनियर का परिणाम अक्टूबर में जारी किया जाएगा। डायट प्रवक्ता परीक्षा के लंबित परिणाम पर यूपीपीएससी से कोई ठोस जवाब नहीं मिल सका। प्रतिनिधि मंडल में कई अभ्यर्थी शामिल रहे।

आंदोलन तेज करने का निर्णय:सरकारी विभागों में खाली पदों पर नई भर्ती न होने और परीक्षाओं में धांधली के मुद्दे पर युवा मंच ने सोमवार को आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बैठक कर तय किया कि अभियान कई चरण में चलेगा और इसकी शुरुआत इलाहाबाद स्थित छात्रवासों और नुक्कड़ सभाओं से होगी।’लंबित परिणामों व परीक्षा में अनियमितता पर भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने दिया ज्ञापन

प्रतिनिधि मंडल को यूपीपीएससी ने कई बिंदुओं पर किया आश्वस्त

0 comments:

Post a Comment