Searching...
Thursday, August 23, 2018

UPPSC : एएसओ परीक्षा के साक्षात्कार से सैकड़ों अभ्यर्थी वंचित, 11 सितम्बर को होगा साक्षात्कार

एएसओ परीक्षा के साक्षात्कार से सैकड़ों अभ्यर्थी वंचित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : वाणिज्य कर विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2014 के साक्षात्कार में उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी ने पदों के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थियों को ही बुलाया है। भर्ती 94 पदों पर होनी है और 224 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया गया है। जबकि पांच या छह गुना अभ्यर्थियों को बुलाने के नियम का पालन न होने से अनिवार्य शैक्षिक अर्हता रखने वाले तमाम अभ्यर्थियों पर संकट आ गया है, वहीं अनर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाए जाने के आरोप भी लगे हैं। यूपीपीएससी ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 94 पदों पर चयन के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 18 मार्च, 2018 को कराई थी। इसमें करीब 1200 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक परिणाम घोषित होने के बाद जारी होंगे लेकिन, 11 सितंबर से होने वाले साक्षात्कार में पदों के सापेक्ष यूपीपीएससी ने दो गुना अभ्यर्थियों को ही बुलाया है, जिन्हें साक्षात्कार में शामिल किया जा रहा है उन सभी के नाम और अनुक्रमांक की सूची यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। तमाम अभ्यर्थियों ने इसे यूपीपीएससी की मनमानी बताते हुए कहा है कि साक्षात्कार के लिए कुल पदों के सापेक्ष कम से कम पांच गुना या छह गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment