Searching...
Thursday, August 30, 2018

SSC : अब एसएससी को एजेंसी की तलाश, परीक्षाएं होंगी प्रभावित

अब एसएससी को एजेंसी की तलाश, परीक्षाएं होंगी प्रभावित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परीक्षाओं की दिन रात तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग ने जोर का झटका दिया है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए नई एजेंसी की समय से व्यवस्था न कर एसएससी ने कई बड़ी परीक्षाएं स्थगित कर रखी हैं। नई एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपने के लिए एसएससी ने चार महीने बाद प्रक्रिया शुरू की, क्योंकि परीक्षा कराने वाली पुरानी एजेंसी सिफी का कार्यकाल 11 अप्रैल को ही पूरा हो चुका है। ऐसे में परीक्षाएं अक्टूबर तक शुरू हो पाना संभव नहीं है।1दरअसल, सिफी देश की एक बड़ी इंटरनेट सर्विस प्रदाता आइटी कंपनी है। एसएससी अपनी सभी परीक्षाएं इसी कंपनी के जरिए कराता रहा है। उसका कार्यकाल खत्म होने से पहले किसी दूसरी एजेंसी (इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनी) से कांट्रैक्ट शुरू करने की बजाए एसएससी ने सिफी का ही कार्यकाल दो बार बढ़ाया। इस बीच ऑनलाइन परीक्षाओं में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे, जिससे परीक्षाएं प्रभावित हुईं। अभ्यर्थियों को आंदोलन करना पड़ा। खामियां स्वीकार करते हुए एसएससी ने गड़बड़ी की सीबीआइ जांच शुरू भी करा दी। इसके बाद भी कई बड़ी परीक्षाओं के लिए आवेदन लिए गए और एसएससी ने 2018-19 का परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया। एकाएक एसएससी ने सिफी का कांट्रैक्ट खत्म कर आगामी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी और अगले दो माह भी परीक्षाएं हो पाने की स्थिति में नहीं हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने कहा है कि नई एजेंसी के लिए निविदाएं आई हैं, जिसे फाइनल करने की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि अभी सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। फिलहाल कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के आवेदन लिए जा रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment