Searching...
Tuesday, July 24, 2018

कर्मचारी चयन आयोग : पैरामिलिट्री फोर्स भर्ती - 2011 की भर्ती में हुई अनियमितता की सुनवाई हाईकोर्ट में जारी, कोर्ट ने 2011 की भर्ती में रिक्त पदों की सूची की तलब


पैरामिलिट्री फोर्स भर्ती मामले की सुनवाई जारी :

कर्मचारी चयन आयोग की पैरा मिलिट्री फोर्स की भर्ती-2011 में अनियमितता की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में जारी है। कोर्ट ने एसएससी से स्पष्ट तौर पर यह बताने को कहा है कि 2011 की भर्ती में कितनी सीटें खाली रह गई हैं। अजीत सिंह व अन्य सैकड़ों याचियों की तरफ से अधिवक्ता विजय गौतम ने बहस की। न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र याचिकाओं की सुनवाई कर रहे हैं। अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी। याचियों ने कहा है कि 2016 में मांगी गई आरटीआइ के जवाब में 2800 पर खाली होना बताया गया है। नियुक्तियां लगातार जारी हैं। कुछ याचियों का कहना है कि अभी भी काफी पद खाली हैं, जबकि एसएससी का कहना है कि 2011 के बाद 2012, 2013 व 2015 की भर्तियां हो चुकी हैं। 2011 की भर्ती में न्यूनतम अंक से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है।

0 comments:

Post a Comment