Searching...
Friday, June 15, 2018

CHSL (संयुक्त हाईस्कूल स्तरीय) 2017 टियर वन में 14582 अभ्यर्थी सफल, परिणाम जारी


इलाहाबाद : एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को सीएचएसएल (संयुक्त हाईस्कूल स्तरीय) परीक्षा 2017 के टियर-वन का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 3259 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए देश भर में हुई परीक्षा में 26 लाख 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें एलडीसी, जूनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट, पोस्ट असिस्टेंट, शॉर्टिग असिस्टेंट और डाटा इंट्री ऑपरेटर और कोर्ट क्लर्क के पदों पर भर्ती होनी है।



सीएचएसएल टियर-वन 2017 के जारी परिणाम में कुल 48404 अभ्यर्थी सफल हुए हैं इसमें आयोग के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार प्रांत के 14582 अभ्यर्थी टियर-टू परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। यह परीक्षा चार से 28 मार्च तक कंप्यूटर मोड से आयोजित हुई थी। टियर-वन में उत्तीर्ण अभ्यर्थी टियर-टू परीक्षा में शामिल होंगे।



आयोग ने टियर-टू परीक्षा आठ जुलाई से होने की उम्मीद जताई है। आयोग से हुई इस परीक्षा में देश भर से 63 लाख 49 हजार 545 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 26 लाख 51 हजार 962 अभ्यर्थी टियर-वन परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें आयोग के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत कुल 14582 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट (न्यूज इमेज में देखें) पर देख सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment